11 सितंबर को भ्रष्टाचार का खेल खत्म!

सीबीआई ने दावा किया कि 'वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जैसे बड़े भ्रष्टाचार के सबूत उजागर करूंगा' 'तो फिर इसे ध्वस्त कर देना चाहिए', यह टिप्पणी कलकत्ता हाई कोर्ट के जज अभिजीत गंगोपाध्याय ने 2014 के टेट ओएमआर शीट मामले में की।

author-image
Sneha Singh
05 Sep 2023
recruitment corruption

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आने वाले 11 सितंबर को भर्ती भ्रष्टाचार (recruitment corruption) का बड़ा खुलासा होगा। सीबीआई (CBI) ने भ्रष्टाचार के मामले में 11 सितंबर को कोर्ट (court) में पेश होने की मांग की है। सीबीआई ने दावा किया कि 'वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जैसे बड़े भ्रष्टाचार के सबूत उजागर करूंगा' 'तो फिर इसे ध्वस्त कर देना चाहिए', यह टिप्पणी कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) के जज अभिजीत गंगोपाध्याय (Abhijit Gangopadhyay) ने 2014 के टेट ओएमआर शीट मामले में की।