New Update
/anm-hindi/media/media_files/9uqV5eYlSQxGWHSEBeWp.jpeg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: इस बार तथागत रॉय ने एक वीडियो सामने लाकर पश्चिम बंगाल के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी का समर्थन किया है। वहां शुवेंदु अधिकारी विस्फोटक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि 'अर बलबो ना 'सब का साथ, सबका विकास', बलबो 'जो हमारे साथ हैं, हम उनके साथ'- अल्पसंख्यक मोर्चा की जरूरत नहीं।' शुभेंदु के बयान का समर्थन करते हुए तथागत रॉय ने कहा, "राजनीति में कई लोगों के पास इस तरह की सच्चाई को ज़ोर से बोलने की हिम्मत नहीं है। शुवेंदु अधिकारी अमर रहें।"
Not many in politics have the courage to say such truths out loud. Long live Subhendu Adhikari. https://t.co/SUzTNGBGJD
— Tathagata Roy (@tathagata2) July 17, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)