एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आरजी कर मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, आरजी में एक युवा डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में एक 'रहस्यमय' महिला सामने आई है।
/anm-hindi/media/post_attachments/c64fa8d3-b12.jpg)
पता चला कि वह सहायक अधीक्षक हैं, इस मामले में गौरतलब है कि आरजी कर की महिला सहायक अधीक्षक ने सबसे पहले पीड़िता के माता-पिता को फोन कर उनकी बेटी की बीमारी के बारे में बताया था। बाद में उसने फोन कर आत्महत्या की बात बतायी।
/anm-hindi/media/post_attachments/a9226ac7-b97.jpg)
अब उनसे सीबीआई अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर माता-पिता को असली सच्चाई क्यों नहीं बताई गई?