सुप्रीम कोर्ट देगा अंतिम फैसला, तय होगा करीब ढाई हजार शिक्षकों का भविष्य

शिक्षक पद पर नौकरी के इच्छुक 2513 अभ्यर्थियों की किस्मत खुल सकती है। सुप्रीम कोर्ट में जमा करने के लिए प्राथमिक शिक्षा बोर्ड से नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों की सही जानकारी मांगी गई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Supreme Court

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : शिक्षक पद पर नौकरी के इच्छुक 2513 अभ्यर्थियों की किस्मत खुल सकती है। सुप्रीम कोर्ट में जमा करने के लिए प्राथमिक शिक्षा बोर्ड से नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों की सही जानकारी मांगी गई है। सूत्रों के मुताबिक  2020 से 2022 बैच के डीएल एड प्रशिक्षु भाग ले सकते हैं या नहीं, इस पर सुप्रीम कोर्ट अंतिम फैसला देगा। मामले की सुनवाई 23 जुलाई को जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस संजय कुमार की खंडपीठ में होगी। शिक्षा बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों की सही जानकारी सुप्रीम कोर्ट में सौंपने के बाद ही अगली सुनवाई में करीब ढाई हजार नौकरी अभ्यर्थियों का भविष्य तय होगा।