/anm-hindi/media/media_files/2025/02/10/WdtV2pv1yeALp493QHEQ.jpg)
West Bengal CM Mamata Banerjee
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : कल्याणी में हुए घातक विस्फोट के 48 घंटे बाद तीन लोगों की जान चली गई, पूर्वी बर्दवान के केतुग्राम इलाके में एक और बड़ा विस्फोट हुआ। सूत्रों के मुताबिक एक खाली पड़े घर में रखे बमों के एक बड़े भंडार में अचानक विस्फोट होने से घर की छत पूरी तरह से नष्ट हो गई। विस्फोट की तीव्रता से आसपास के कई इलाकों को भी नुकसान पहुंचा है।
भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने ट्वीट कर सवाल किया है कि क्या पश्चिम बंगाल असामाजिक आतंकवादियों का अड्डा बन गया है, मुख्यमंत्री ममता?
Barely 48 hours after the deadly explosion in #Kalyani that claimed three lives, another massive blast has occurred in the Ketugram area of East Burdwan. The sudden explosion of a large stockpile of bombs in an abandoned house completely destroyed its roof. The intensity of the… pic.twitter.com/PHXYZIIDEC
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) February 9, 2025
साथ ही उन्होंने लिखा है आपके शासन में पूरे राज्य में आतंकी अड्डे फैल रहे हैं, ऐसे में अब बंगाल के आम लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। एक बार फिर संदेह पैदा होता है कि कहीं इस भीषण विस्फोट के पीछे कुछ राष्ट्रविरोधी, चरमपंथी ताकतें तो नहीं हैं। आपके बेशर्म शासन में पश्चिम बंगाल में अपराधी और बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं, पुलिस प्रशासन पंगु है और आम नागरिक पूरी तरह असुरक्षित हैं। पश्चिम बंगाल को बचाने का एकमात्र उपाय आपका इस्तीफा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)