/anm-hindi/media/media_files/2025/03/25/ONxPUXgGHpwAAucb9TEn.jpg)
Sukanta Majumdar said Mamata Banerjee will lose the election
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : इस बार पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने फर्जी मतदाताओं के मुद्दे पर राज्य सरकार पर आखिरी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर राज्य प्रशासन ने हिंदू मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से बाहर करने की योजना बनाई है।"
#WATCH | Delhi | Union Minister Sukanta Majumdar says, "On the instructions of CM Mamata Banerjee, the West Bengal govt has planned to remove the names of those West Bengal administrators from the voter list who have been casting votes in the name of Hindus... Mamata Banerjee… pic.twitter.com/2ksrivgRqa
— ANI (@ANI) March 24, 2025
उन्होंने यह भी कहा, "एक समय ममता बनर्जी बंगाल के आम लोगों को धमका रही थीं कि अगर कोई सीएए के लिए पंजीकरण करता है, तो उसकी नागरिकता रद्द कर दी जाएगी। अब वही सरकार हिंदुओं से नागरिकता का सबूत मांग रही है क्योंकि उन्हें पता है कि अगर सभी हिंदू वोट देंगे, तो ममता बनर्जी चुनाव हार जाएंगी।"