/anm-hindi/media/media_files/Hh7Fwn8xdK4u7Ua0o6hF.jpg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में रविवार दोपहर वायरल हुए एक वीडियो को देखकर पूरा बंगाल स्तब्ध रह गया। युवक-युवतियों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटने और सड़क पर फेंकने का वीडियो सामने आया है। हालांकि, वीडियो सामने आते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी तजामुल उर्फ जेसीबी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच, बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, 'अब मैं देख रहा हूं, ममता बनर्जी कोलकाता को लंदन नहीं बना सकीं, चोपड़ा को तालिबान बना दिया।'
Shameful incident!
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) June 30, 2024
A summary trial and punishment by a local goon known as JCB under @AITCofficial's watch. This is bulldozer justice. @MamataOfficial's rule is deeply concerning, reminiscent of #KangarooCourt practices. @sharmarekha
pic.twitter.com/kRPpLyn22t