Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/daUZWXG8zO5uE395UxGI.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सोमवार रात अचानक मुर्शिदाबाद के सालार पर बमबारी हुई। सालार थाने का कांड्रा गांव तृणमूल के दो गुटों के बीच झड़प होने से इलाके हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही सालार थाने की बड़ी संख्या में पुलिस बल और कांडी एसडीपीओ मौके पर पहुंचे।
बमबाजी की घटना में तृणमूल कार्यकर्ता की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम एनाई शेख है। घटना मुर्शिदाबाद जिले के सालार थाना अंतर्गत मालीहाटी गांव में सोमवार रात को घटी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।