Mission Life : चाणक तरितानंद आदिवासी विद्यामंदिर (Video)

पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की पहल के तहत मुर्शिदाबाद और नादिया जिलों के स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए वैज्ञानिक मॉडल प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम बहरामपुर में शुरू किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Vani Mandir High School_ok (1)

Chanak Taritanand Adivasi Vidyamandir

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की पहल के तहत मुर्शिदाबाद और नादिया जिलों के स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए वैज्ञानिक मॉडल प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम बहरामपुर में शुरू किया गया।

 

कार्यक्रम का उद्घाटन पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर कल्याण रूद्र ने किया। जागरूकता कार्यक्रम में चाणक तरितानंद आदिवासी विद्यामंदिर के छात्र ज़ोर शोर से शामिल हुए। उनका विषय था "वर्षा जल का संरक्षण एवं उपयोग कैसे करें"।