/anm-hindi/media/media_files/2025/03/03/f0ncLw3boe5CWB6ws8S1.jpg)
Tension in front of the college
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : एक तरफ आज से शुरू हो रही उच्च-माध्यमिक परीक्षा, तो दूसरी तरफ जादवपुर की घटना के विरोध में एसएफआई, एआईडीएसओ जैसे वामपंथी छात्र संगठनों द्वारा आहूत छात्र हड़ताल। कुल मिलाकर सोमवार की सुबह से ही मेदिनीपुर कॉलेज के सामने तनाव की स्थिति बनी हुई है।
यातायात जाम और किसी भी तरह की अशांति को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) पिनाकी दत्त के नेतृत्व में भारी पुलिस बल सुबह सात बजे से ही शहर के पंचुरचक से सटे कॉलेज कॉलेजिएट रोड यानी मेदिनीपुर कॉलेज के सामने पहुंच गया है। दूसरी तरफ एसएफआई, एआईडीएसओ नेतृत्व ने बताया है कि इस छात्र हड़ताल से उच्च-माध्यमिक परीक्षार्थियों की परीक्षा में कोई व्यवधान नहीं पड़ेगा। यह हड़ताल कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर होगी। हालांकि, स्थिति से निपटने के लिए सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात है।