/anm-hindi/media/media_files/2025/01/29/8I5zlhEhOmvhV6zacs5A.jpg)
West Bengal CM Mamata Banerjee
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : महाकुंभ में मची भगदड़ में कई तीर्थयात्री मारे गए। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बारे में पोस्ट किया। उन्होंने इसकी तुलना गंगासागर मेले से की।
I am deeply saddened to learn of the tragic stampede at the Maha Kumbh, which has claimed at least 15 innocent lives. My thoughts and prayers are with the bereaved pilgrim families.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 29, 2025
My learning from our Gangasagar Mela is that planning and care must be maximal in matters…
उन्होंने लिखा, "महाकुंभ में हुई दुखद भगदड़ के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है, जिसमें कम से कम 15 निर्दोष लोगों की जान चली गई। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त तीर्थयात्रियों के परिवारों के साथ हैं।" गंगासागर मेले से मुझे यही सीख मिली है कि बड़ी भीड़ में तीर्थयात्रियों के जीवन में योजना और सावधानी बरती जानी चाहिए। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।