वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा के बाद स्थिति शांतिपूर्ण, इंटरनेट सेवाएं निलंबित

पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार को स्थिति शांतिपूर्ण रही। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रघुनाथगंज और सुति पुलिस थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू की गई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
internet

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार को स्थिति शांतिपूर्ण रही। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रघुनाथगंज और सुति पुलिस थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू की गई है। जानकारी के मुताबिक, जिले के संवेदनशील इलाकों, खासकर जंगीपुर शहर और उसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा, किसी भी गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए जंगीपुर उप-मंडल के अंतर्गत आने वाले इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी निलंबित कर दी गई है।