Asansol: आज चौथा दिन भी Aniruddha Acharya Ji के भक्ति में लीन होंगे भक्त

यंहा पहले दिन से ही भागवत कथा सुनने हजारों की संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु उपस्थित हो रहे है।

Asansol: आज चौथा दिन भी Aniruddha Acharya Ji के भक्ति में लीन होंगे भक्त

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 10 मई से आसनसोल(Asansol) के सेनरेले इलाके(Senrele area) के कन्यापुर हाई स्कूल (Kanyapur High School) के समक्ष मैदान में सप्तहव्यापी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानभक्ति (Bhagwat Katha Gyan Bhakti Mahayagya) महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। वृंदावन (Vrindavan) से अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज (Aniruddha Acharya Ji Maharaj) भागवत कथा (Bhagwat Katha) पाठ कर रहे हैं। सोमवार इसका चौथा दिन है। बीतें दिन की तरह आज भी यंहा हजारो में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जाएगी। यंहा पहले दिन से ही भागवत कथा सुनने हजारों की संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु उपस्थित हो रहे है।