Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/oiozgIGCCeKp6eSmI2oQ.jpg)
Sheikh Shahjahan was sent to police custody
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : संदेशखाली में ईडी पर हमला मामले में कोलकाता की एक अदालत ने निलंबित टीएमसी नेता शेख शाहजहां को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक शेख शाहजहां और अन्य का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील राजा भौमिक ने कहा, "सीबीआई ने नाज़त पुलिस स्टेशन के मामले संख्या 8 में शेख शाहजहां, सुकुमार सरदार और महबुल मोल्ला की छह दिन की पुलिस हिरासत की प्रार्थना की थी। अदालत ने इसकी अनुमति दे दी।"