/anm-hindi/media/media_files/2025/10/18/sukanto-majumdar-1810-2025-10-18-22-10-59.jpg)
Sukanta Majumdar launches scathing attack on TMC over SIR
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : केंद्रीय मंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर तृणमूल कांग्रेस के रुख पर तीखा हमला बोला है।
#WATCH | Kolkata, West Bengal | On SIR, Union Minister Sukanta Majumdar says, "... The Election Commission has already mentioned in the Supreme Court, in a PIL, that they will run SIR throughout the country. So there are several political parties that are opposing SIR and are… pic.twitter.com/WftQWxvJV8
— ANI (@ANI) October 18, 2025
उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग पहले ही सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) में कह चुका है कि वह पूरे देश में SIR प्रक्रिया लागू करेगा। लेकिन कई राजनीतिक दल, खासकर तृणमूल कांग्रेस, इसका विरोध कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "लोकतंत्र में विरोध स्वीकार्य है, लेकिन ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल की जा रही कठोर और धमकी भरी भाषा अनोखी है। मेरा सवाल यह है कि ममता बनर्जी 'SIR' का इतना ज़ोरदार विरोध क्यों कर रही हैं? क्या इसका मतलब यह नहीं है कि फ़र्ज़ी नाम, मृत मतदाता, स्थानांतरित मतदाता या घुसपैठिए उनका वोट बैंक हैं?"
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)