/anm-hindi/media/media_files/2025/06/04/7Enz8FoRZCNRW2pw1k1E.jpg)
Sharp altercation between BJP leader and public representatives
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कोलाघाट के बलाका मंच में एक सरकारी बैठक में पूर्व मेदिनीपुर जिला परिषद के विपक्षी नेता और भाजपा नेता बामदेव गुचैत ने आरोप लगाया कि कर्मश्री परियोजना का काम ठीक से नहीं हो रहा है। जानकारी के मुताबिक देखते ही देखते वहां मौजूद सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधियों ने नारेबाजी और शोर मचाना शुरू कर दिया।
इस बैठक में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पी उलगानाथन, मंत्री बेचाराम मन्ना, मंत्री शीउली साहा, पूर्व मेदिनीपुर के जिलाधिकारी पूर्णेंदु कुमार माझी समेत कई अधिकारी मौजूद थे। हालांकि, मंत्री शीउली साहा ने बैठक में ऐसी घटना के आरोपों को स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा, "सभी मुखिया और पंचायत समिति के सदस्यों ने अपनी बात सबसे पहले रखने की कोशिश की। सभी ने पहले बोलने की कोशिश की और इसी वजह से यह अव्यवस्था हुई। इससे ज्यादा कुछ नहीं।"
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)