Panchayat election 2023 : डीएसपी पर हमला, सवालों के घेरे में सुरक्षा

डीएसपी ट्रैफिक और राज्य मंत्री तजमुल हुसैन की कई एस्कॉर्ट गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उस दिन रात करीब 10:00 बजे डीएसपी ट्रैफिक इस्लामपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में मतदान का निरीक्षण कर रहे थे। बनर्जी और उनके अंगरक्षक मंत्री तजमुल हुसैन की कार को एस्कॉर्ट कर रहे थे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
DSPAttacked0907

Attack on DSP during Panchayat election 2023 in west bengal

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा (Malda) ज़िले के हरिश्चंद्रपुर में उपद्रवियों ने डीएसपी (DSP) ट्रैफिक विपुल बनर्जी पर हमला कर उनके सिर पर पत्थर से चोट पहुंचाई है। डीएसपी का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है। घटना शनिवार रात करीब 10:00 बजे हरिश्चंद्रपुर-2 ब्लॉक नंबर इस्लामपुर ग्राम पंचायत के बस्ता गांव में हुई। डीएसपी ट्रैफिक और राज्य मंत्री तजमुल हुसैन की कई एस्कॉर्ट गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उस दिन रात करीब 10:00 बजे डीएसपी ट्रैफिक इस्लामपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में मतदान का निरीक्षण कर रहे थे। बनर्जी और उनके अंगरक्षक मंत्री तजमुल हुसैन की कार को एस्कॉर्ट कर रहे थे। आरोप है कि उपद्रवियों के एक गुट ने बस्ता गांव में डीएसपी ट्रैफिक विपुल बनर्जी की कार और मंत्री के एस्कॉर्ट पर हमला (Attack) किया। पथराव और ईंटों के टुकड़े फेंके गए और कार के शीशे तोड़ दिए गए। हालांकि, माना जा रहा है कि बदमाशों ने बिहार से आकर हमला किया है। पुलिस (Police) ने जांच शुरू कर दी है।