New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/12/30/TgC6YhqHuxk3ITYHkbVa.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : इस बार सोशल मीडिया कृष्ण नाम से हिल रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कई बच्चे कृष्ण नाम का जाप करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला है पीछे लगा मेरी क्रिसमस का पोस्टर।
यह वीडियो पश्चिम बंगाल के एक स्कूल का है। यह पश्चिम बंगाल में कट्टरपंथियों द्वारा जारी धार्मिक हिंसा के बीच धार्मिक और जातिगत मतभेदों के बावजूद भारत और पश्चिम बंगाल की एकता को स्पष्ट करता है। यह वीडियो आपके लिए है। वीडियो देखें-
Hare krishna 🙏 pic.twitter.com/VmAPDmR2wM
— Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VHindus71) December 29, 2024