सी. वी. आनंद बोस के पत्रों पर राजभवन, बंगाल सरकार चुप

बंगाल के राज्यपाल (Governor) सी. वी. आनंद बोस (C.V. Anand Bose) द्वारा केंद्र और राज्य सरकारों को दो सीलबंद पत्र (sealed letter) भेजने के लगभग 20 घंटे बाद भी न तो राजभवन (Raj Bhavan)

author-image
Kalyani Mandal
11 Sep 2023
cvanandbose  governor

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बंगाल के राज्यपाल (Governor) सी. वी. आनंद बोस (C.V. Anand Bose) द्वारा केंद्र और राज्य सरकारों को दो सीलबंद पत्र (sealed letter) भेजने के लगभग 20 घंटे बाद भी न तो राजभवन (Raj Bhavan) और न ही राज्य सचिवालय (State Secretariat) ने पत्रों का विवरण दिया। बोस ने विश्वविद्यालयों में कार्यवाहक कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर विवाद के बीच दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और इसके बाद शनिवार देर रात केंद्र और राज्य सरकार को दो सीलबंद पत्र भेजे।