New Update
/anm-hindi/media/media_files/LUB32GKJ2yEE9u445Mva.jpg)
protest rally by BJP in Siliguri
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: राज्य (West Bengal) भर में पंचायत चुनाव (panchayat election 2023 ) में हुए हिंसा और नरसंहार के विरोध में आज भाजपा (BJP) की ओर से सिलीगुड़ी (Siliguri) के वीनस मोड़ से विरोध (Protest) मार्च निकाला गया। विरोध मार्च के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा का पुतला फूंका। विरोध मार्च में विधायक शंकर घोष और आनंदमय बर्मन मौजूद थे।