/anm-hindi/media/media_files/Qb0L6LWiiMm4Cdiod8ZI.jpg)
Women protestors
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : संदेशखाली में प्रशासन महिलाओं के मुंह को साड़ी-शाखा से ढकने की कोशिश कर रहा है, ऐसी ही विस्फोटक शिकायत संदेशखाली के मध्यपाड़ा निवासी एक महिला ने की है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को पुलिस अधिकारियों के सामने प्रदर्शन करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पुलिस के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया। महिला ने सवाल उठाया कि शाहजहां शेख को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की पुलिस महिलाओं को घूंघट डालकर अपने घरों में बैठने के लिए कह रही है। साथ ही महिला ने कहा, ''शाहजहां शेख को कब गिरफ्तार किया जाएगा?'' मुझे तारीख बताओ। आप क्यों नहीं कह सकते? क्या आप हमें चुप रहने के लिए कह रहे हैं क्योंकि हम यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं? आप शाहजहाँ को ढूंढने क्यों नहीं जा सकते है ?' महिला ने पुलिस अधिकारी को उद्देश्य करते हुए कहा कि, "शाहजहां शेख को नहीं पकड़ सकते और महिलाओं को चुप रहने के लिए कह रही है।" एक शाखा ले लो, एक साड़ी ले लो, घर में घूँघट करके बैठ जाओ। तब ममता पुलिस चुप रहेगी। ममता महिलाओं को 1000, 500 रुपए देकर चुप रहने को कहती हैं ? कृपया साड़ी-शाखा पहनकर बैठें और हमें पुलिस की जिम्मेदारी दे दीजिए। अब तक हमें शाहजहाँ मिल गया होता। हमें ममता का सहयोग नहीं चाहिए।
The West Bengal Police's spinelessness is on full display yet again in Sandeshkhali.
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) February 24, 2024
The women of Sandeshkhali have a message for the WB police: 'Put on your bangles, sit quietly in your sarees.'
Their frustration with the West Bengal Police knows no bounds as they lament… pic.twitter.com/P6nKXtcTcj
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)