संकटों से घिरा हुआ है बंगाल, छीने जा रहे हैं गरीबों के अधिकार !

चौथा संकट व्यवस्था में विश्वास में निरंतर कमी है। पांचवां संकट सत्ताधारी दल की स्वार्थी राजनीति है, जो गरीबों के अधिकारों को छीन रही है।"

author-image
Jagganath Mondal
New Update
PM Modi said that West Bengal is surrounded by many problems

PM Modi said that West Bengal is surrounded by many problems

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो :  प्रधानमंत्री मोदी आज अलीपुरद्वार पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीपुरद्वार में एक जनसभा में जमकर भाषण दे रहे हैं।। आज जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "आज पश्चिम बंगाल एक साथ कई संकटों से घिरा हुआ है। पहला, समाज में फैलती हिंसा और अराजकता का संकट। दूसरा, हमारी माताओं और बहनों की असुरक्षा, जो जघन्य अपराधों का शिकार हो रही हैं। तीसरा संकट युवाओं में व्याप्त निराशा और व्यापक बेरोजगारी है। चौथा संकट व्यवस्था में विश्वास में निरंतर कमी है। पांचवां संकट सत्ताधारी दल की स्वार्थी राजनीति है, जो गरीबों के अधिकारों को छीन रही है।"