बिजनेस समिट में महिला मंत्रियों को जिम्मेदारी, विपक्ष ने कसा तंज

राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले यह सम्मेलन और इसकी सफलता बहुत महत्वपूर्ण है। हालांकि, हर साल की तरह इस बार भी विपक्ष ने सम्मेलन को लेकर मुख्यमंत्री की आलोचना करना बंद नहीं किया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
8th World Bengal Business Conference

8th World Bengal Business Conference

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई अहम फैसले लिए हैं। इस बिजनेस समिट में राज्य की महिला मंत्रियों को खास तवज्जो दी गई है। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मीटिंग में ही तय कर दिया था कि किस मंत्री को कौन सी जिम्मेदारी मिलेगी। बताया जा रहा है कि इस बिजनेस समिट में महिला मंत्रियों की पहली पंक्ति में शशि पांजा और चंद्रिमा भट्टाचार्य हैं। दूसरी पंक्ति में बीरबाहा हांसदा और ज्योत्सना मांडी हैं। इन सभी को अतिथि वक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। 

राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले यह सम्मेलन और इसकी सफलता बहुत महत्वपूर्ण है। हालांकि, हर साल की तरह इस बार भी विपक्ष ने सम्मेलन को लेकर मुख्यमंत्री की आलोचना करना बंद नहीं किया है। विपक्ष का कहना है कि इस सम्मेलन से राज्य को अब तक कोई निवेश नहीं मिला है। यह सम्मेलन दरअसल पैसे की बर्बादी है।