एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: रविवार की सुबह घाटाल-पांशकुरा मार्ग पर एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल-पांशकुरा स्टेट हाईवे पर खुकुरदाहा बाजार में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों से पता चला है कि पांशकुरा की ओर जा रहा एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क से किनारे तरफ आ गया, ठीक उसी समय खुकुरदाहा फूल बाजार में लोगों का भारी भीड़ था। काफी तेज गति से आ रहे वाहन ने बाजार में मौजूद कई लोगों के पैरों और कुछ के हाथों को रौंद दिया। इसके अलावा तीन मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों और बाजार समिति के सदस्यों तथा पुलिस प्रशासन के प्रयास से तत्काल घायलों को पांशकुड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भेजा गया और बाद में हत्यारोपी डंपर को जब्त कर थाने ले जाया गया। भरे बाजार में इस तरह की घटना से पूरे दासपुर इलाके में दहशत फैल गई है।