New Update
/anm-hindi/media/media_files/OrFIw26zbRRZ1JHcjqFS.jpg)
ADPC officers transfer
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (Asansol Durgapur Police) के आयुक्त ने रविवार बुदबुद थाना, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी सहित 11 अधिकारियो का तबादला किया है। बुदबुद थाना के प्रभारी मोइनुल हक़ को सलानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फाड़ी का प्रभार सौपा गया है वही रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मनोजीत धारा को बुदबुद थाने का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। इसके साथ ही जामुड़िया थाना और बराकर फाड़ी में भी अधिकारियो का तबादला हुआ है। यहाँ देखिये पूरी लिस्ट।