Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/QNi9veh1eGg34loYpxsg.jpg)
Now CBI camp in Sandeshkhali and investigation will start
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : अब सीबीआई ने संदेशखाली में ही कैंप ऑफिस खोलकर जांच करने का फैसला किया है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक शेख शाहजहां के खिलाफ अब तक गांव वालों ने 900 शिकायतें दर्ज कराई हैं। कई ग्रामीण ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायतें बताने में असमर्थ हैं।
जानकारी के मुताबिक निज़ाम पैलेस कार्यालय से संदेशखाली तक दैनिक आवागमन भी समस्याग्रस्त है, इसलिए हाई कोर्ट के निर्देश के मुताबिक सीबीआई संदेशखाली में कैंप कर जांच करेगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)