वक्फ संशोधन कानून के विरोध में जल उठा मुर्शिदाबाद (Video)

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसमें पत्थरबाजी, आगजनी और पुलिसकर्मियों पर हमले हुए। मुर्शिदाबाद समेत बंगाल के कई हिस्सों में शुक्रवार को वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुए।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
WhatsApp Image 2025-04-12 at 13.12.19

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसमें पत्थरबाजी, आगजनी और पुलिसकर्मियों पर हमले हुए।

 

मुर्शिदाबाद समेत बंगाल के कई हिस्सों में शुक्रवार को वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुए। इस प्रदर्शन के दौरान जमकर उत्पात मचाया गया। प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में आग लगा दी, सड़क और रेल यातायात को बाधित किया गया। पुलिस से ऐसे भिड़े कि 10 पुलिसवाले ही घायल हो गए। 

एक वरिष्ठ अधिकारी की माने तो जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन शांति से चल रहा था। तभी प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस वैन पर पथराव किया और प्रदर्शन हिंसक हो गया। जिसके चलते पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई जिसमें करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
प्रदर्शनकारियों ने धुलियांगंगा और निमतिता स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर करीब 5000 लोग ट्रैक पर बैठ गए जिससे कामाख्या पुरी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। पूर्वी रेलवे के फरक्का आज़िमगंज में भी ट्रेनों की आवाजाही रुक गई।