/anm-hindi/media/media_files/NtExkgAO9jGdSzSEAyZh.jpg)
MP Locket Chatterjee asked questions to CM
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री (CM) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ‘द केरला स्टोरी’ पर बैन लगा दिया है, जिस पर बीजेपी (BJP) की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आ रही है। भाजपा नेता लगातार ममता के इस कदम की आलोचना कर रहे है। अब सांसद लॉकेट चटर्जी ने सीएम ममता बनर्जी को आड़े हांथो लेते हुए कहा है "उसने बहुत बड़ी गलती की। वह बंगालियों को नहीं जानती... अगर वह #TheKeralaStory पर प्रतिबंध लगा रही है, तो ऐसा लगता है कि ममता बनर्जी हिंदू विरोधी, भारत विरोधी और महिला विरोधी हैं। फिल्म आईएसआईएस पर आधारित है और कुछ नहीं। इसका मतलब है कि वह कुछ छिपाने के लिए इस फिल्म को बैन करने की कोशिश कर रही हैं। वह एक बंगाली फिल्म निर्माता सुदीप्तो सेन की एक फिल्म पर प्रतिबंध लगा रही हैं। वह बंगालियों के नाम पर वोट मांगती हैं लेकिन मुसलमानों पर बनी एक फिल्म पर रोक लगा देती हैं। यह मुस्लिम वोटों के लिए किया गया है"।
#TheKeralaStory में दिल दहलाने वाला सच जो की इतने सालो से दफनाया हुआ था अब देश की जनता के सामने उजागर हो चुका है। अब जवाब ममता सरकार को देना है कि वे फिल्म को प्रतिबंधित करके किसको खुश करना चाहती है?
— Locket Chatterjee (@me_locket) May 8, 2023
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)