/anm-hindi/media/media_files/Cr4IgFYSXpsdvNZOIN5q.jpg)
More than one lakh failed
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : इस वर्ष के माध्यमिक ( madhyamik) परीक्षा के परिणाम (Result) प्रकाशित किए गए हैं। मध्य शिक्षा परिषद (madhy shiksha parishad) के अध्यक्ष रामानुज गंगोपाध्याय ने शुक्रवार को बताया कि इस बार एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थी फेल हुए हैं, हलाकि उन्होंने यह भी कहा कि सेकेंडरी स्कूल में फेल होने का मतलब यह नहीं है कि सब कुछ खत्म हो गया। यहां से मुड़ने की पूरी गुंजाइश है। इसलिए जो असफल हुए हैं उन्हें फिर से खड़े होने का प्रयास करना चाहिए।