West Bengal News : विधायक का आरोप "हर घर में बनाए जा रहे हैं बम", बंगाल पुलिस ने की बम निष्क्रिय

मुर्शिदाबाद (Murshidabad) के उजनिया गांव में बंगाल पुलिस (west bengal police) ने एक बम (Bomb)को निष्क्रिय कर दिया। सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन में 12 नए बम निरोधक दस्ते की टीमें शामिल थीं। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
defused the bomb

West Bengal police defused the bomb

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बुधवार को मुर्शिदाबाद (Murshidabad) के उजनिया गांव में बंगाल पुलिस (west bengal police) ने एक बम (Bomb)को निष्क्रिय कर दिया। सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन में 12 नए बम निरोधक दस्ते की टीमें शामिल थीं। 

इससे पहले रविवार को, बंगाल के BJP विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी ने आरोप लगाया था कि मुर्शिदाबाद के गांवों और पश्चिम बंगाल के अन्य सभी सीमावर्ती इलाकों में लगभग हर घर में बम बनाए जा रहे थे। उन्होंने (MLA) बताय था कि, "मुर्शिदाबाद के गांवों और पश्चिम बंगाल के अन्य सभी सीमावर्ती इलाकों में हर घर में बम बनाए जा रहे हैं। इससे बच्चे बुरी तरह पीड़ित हो रहे हैं।"