New Update
/anm-hindi/media/media_files/eYTM6wyvi6t86bEYYc9W.jpg)
Minority people increased the strength of BJP
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : चुनाव से पहले बीजेपी की ताकत फिर बढ़ी। 250 से अधिक अल्पसंख्यक लोगों ने तृणमूल छोड़कर भाजपा का झंडा थाम लिया। घटना दक्षिण 24 परगना के बसंती थाना अंतर्गत उत्तरी मोकाम बेरिया के नलियाखाली गांव की है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात बीजेपी की एक जनसभा के मंच पर अल्पसंख्यक लोगों ने भाजपा का झंडा थाम लिया।