New Update
/anm-hindi/media/media_files/3pAbKHXpiKth9pT0MhcY.jpg)
Malay Ghatak gave the gift
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सिलीगुड़ी के स्टेट गेस्ट हाउस में बुधवार को हुई त्रिपक्षीय बैठक में राज्य के श्रम विभाग मंत्री मलय घटक ट्रेड यूनियनों और चाय बागान मालिकों के साथ बैठक में शामिल हुए जहाँ यह निर्णय लिया गया कि चाय बागान श्रमिकों की दैनिक मजदूरी में 18 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए 232 की जगह 250 रुपए की गई है। अब श्रमिकों को दैनिक मजदूरी 250 रुपये मिलेगा। पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि, चाय बागान श्रमिकों की मजदूरी वृद्धी को लेकर राज्य सरकार ने एक न्यूनतम वेतन समिति का गठन किया है। मंत्री मलय घटक ने कहा कि हम हमेशा मजदूरों के साथ खड़े हैं।