/anm-hindi/media/media_files/6EYNdNBuW3De6nhbr7Cv.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रानीगंज के बांसड़ा अंतर्गत अमरा सोता ग्राम पंचायत ऑफिस में आज 9 सूत्री मांगों के समर्थन में माकपा की तरफ से एक ज्ञापन सौंपा गया। यहां पर मनरेगा का काम 2 सालों से बंद पड़ा है जिन्होंने इससे पहले मनरेगा का काम किया था उनका 2 महीने का वेतन लंबित है। इसके साथ ही लोगों को सरकारी जमीन के पट्टे दिए गए थे लेकिन भू माफियाओं द्वारा उन जमीनों पर कब्जा करके भवन निर्माण कर लिया गया है। इसके साथ ही यह प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन को सही में घर मिलना चाहिए उनको बिना किसी भ्रष्टाचार के घर उपलब्ध कराने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में यह ज्ञापन सौंपा गया। इनका कहना है कि जब आज उन्होंने पंचायत प्रधान से इन मांगों के समर्थन में बात की तो इनका हर मामले में एक ही जवाब है कि वह अपने उच्च अधिकारियों से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वह किससे बात करेंगे यह वह जाने लेकिन यहां के लोगों को इंसाफ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जो जमीन के पट्टे दिए गए थे उन पर भू माफियाओं का कब्जा हो गया है लेकिन प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है।
इस बारे में पंचायत प्रधान दिनेश बावरी ने कहा के मनरेगा को लेकर उन्होंने जो समस्याएं बताई है उसको लेकर प्रक्रिया जारी है। उच्च अधिकारियों द्वारा इस पर काम किया जा रहा है इसे लेकर पंचायत स्तर पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते वही प्रधानमंत्री आवास योजना में जो समस्याएं आ रही हैं उसे लेकर उन्होंने कहा कि जिनके नाम गलत तरीके से उस सूची में डाल दिए गए थे उनके नामों को हटाया गया है। उन्होंने कहा कि यह देखा जा रहा है कि जो सही मायनों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर पाने के हकदार हैं उनको वंचित ना होना पड़े। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि सरकारी पट्टे पर जो जमीन मिली हैं वह किसी को बेचा गया हो। वही विभिन्न पेंशन पाने में जो असुविधा हो रही है उसे लेकर उन्होंने कहा कि बैंक खातों में त्रुटियों की वजह से यह असुविधा हो रही है। उनको कहा गया है कि बैंक खातों में जो त्रुटियां हैं उन्हें ठीक कर लिया जाए तो उनके पेंशन फिर से शुरू हो जाएंगे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)