New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/21/aag-2106-2025-06-21-23-25-07.jpg)
Massive fire in Barasat
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : एक और भीषण आग। खिदिरपुर के बाद अब बारासात। बारासात की फैक्ट्री-गोदाम पूरी तरह खाक हो गई। एक के बाद एक सिलेंडर फटते रहे। यह घटना कदमबागची में हुई। पता चला है कि आग आज शाम करीब 7 बजे लगी। लपटें अभी भी दिखाई दे रही हैं। मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। दमकल विभाग पर देरी से पहुंचने का आरोप है।