/anm-hindi/media/media_files/2025/06/22/fire-in-paint-factories-2025-06-22-12-35-13.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में शनिवार शाम कुछ पेंट फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, आग ने फैक्ट्रियों के गोदामों को भी अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस के अनुसार, आग लगने की सूचना पर मौके पर 20 दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं, जो आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं।
पुलिस ने बताया कि जिन पेंट फैक्ट्रियों में आग लगी है, वह कदमबागची पंचायत के अंतर्गत बामुनमोरा इलाके में हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक आग में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
#WATCH | North 24 Parganas, West Bengal | A fire broke out at a godown in Pirgacha area under Duttapukur police station area in Barasat. Fire tenders present at the spot and efforts to douse the fire are underway. pic.twitter.com/ptP9ZEk7ug
— ANI (@ANI) June 21, 2025