पुरी-सब्ज़ी में मिली छिपकली! इलाके में मचा हड़कंप

रविवार को आमबाड़ी के पेट्रोल पंप के पास स्थित एक प्रसिद्ध मिठाई दुकान की सब्ज़ी में छिपकली मिलने का आरोप सामने आया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
sweet shop located near

sweet shop located near

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रविवार को आमबाड़ी के पेट्रोल पंप के पास स्थित एक प्रसिद्ध मिठाई दुकान की सब्ज़ी में छिपकली मिलने का आरोप सामने आया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, बेलाकोबा इलाके के कुछ युवक आज सुबह आमबाड़ी की इस मिठाई की दुकान से पुरी और सब्ज़ी पैक करवा कर ले गए। जब वे लोग खाना खा रहे थे, तो लगभग आधा खा लेने के बाद उन्होंने देखा कि सब्ज़ी के अंदर एक पूरी छिपकली पड़ी हुई है। इसके बाद उन्होंने तुरंत दुकान में जाकर इसकी जानकारी दी।

शिकायत करने वाले युवकों ने बताया, "हम लोग लंबे समय से इस दुकान की पुरी-सब्ज़ी खाते आ रहे हैं। आज भी सुबह ले गए थे, लेकिन जब खाना खा रहे थे और लगभग आधा खा लिया, तभी हमारी नजर सब्ज़ी में पड़ी छिपकली पर पड़ी। हम बहुत डर गए हैं, हमें चिंता है कि कहीं इससे हमारी सेहत को कोई नुकसान न हो जाए।"

इस विषय में दुकान के मालिक कार्तिक सरकार ने कहा, "आज सुबह करीब 8 बजे उन्होंने खाना पैक करवाया था और उस समय देखकर ही दिया गया था। लेकिन अब लगभग 12 बजे आकर वो लोग ये बात कह रहे हैं। मैं वर्षों से यह दुकान चला रहा हूँ, और कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ। मैं हमेशा साफ-सफाई का ध्यान रखता हूँ। मुझे लगता है कोई जानबूझकर मेरे दुकान की बदनामी करने के लिए ऐसा कर रहा है।"