जादवपुर घटना को लेकर वामपंथी संगठनों ने निकाला विरोध मार्च

जादवपुर की घटना के विरोध में राज्य भर में विभिन्न वामपंथी संगठन उतर आए हैं। पश्चिम मिदनापुर जिले के डेबरा ब्लॉक के डेबरा बाजार में वामपंथी संगठनों द्वारा विरोध मार्च निकाला गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jadavpur

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जादवपुर की घटना के विरोध में राज्य भर में विभिन्न वामपंथी संगठन उतर आए हैं। पश्चिम मिदनापुर जिले के डेबरा ब्लॉक के डेबरा बाजार में वामपंथी संगठनों द्वारा विरोध मार्च निकाला गया। publive-image

डेबरा बाजार में विरोध मार्च के बाद डेबरा बाजार में राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु का पुतला फूंका गया। कार्यक्रम में पश्चिम मिदनापुर जिले के डीवाईएफआई के जिला सचिव सुमित अधिकारी, डेबरा सीपीआई नेता प्राणकृष्ण मंडल व अन्य मौजूद थे।publive-image