भारी पुलिस बल तैनात, धारा 144 लागू

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर दिनाजपुर (North Dinajpur) जिले के हिंसा प्रभावित कलियागंज (Kaliyaganj) में सोमवार की सुबह जनजीवन सामान्य हो रहा था, वहीं एक 17 वर्षीय लड़की की मौत को लेकर जारी तनाव के बीच भारी पुलिस बल तैनात था।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Large numbers police force deployed

Large numbers police force deployed

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर दिनाजपुर (North Dinajpur) जिले के हिंसा प्रभावित कलियागंज (Kaliyaganj) में सोमवार की सुबह जनजीवन सामान्य हो रहा था, वहीं एक 17 वर्षीय लड़की की मौत को लेकर जारी तनाव के बीच भारी पुलिस बल तैनात था। सूत्रों के मुताबिक एक अधिकारियों ने बताया कि बाजार हमेशा की तरह खुले थे लेकिन पुलिस भीड़ एकत्र होने की अनुमति नहीं दे रही थी क्योंकि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू थी। 

रायगंज पुलिस (Raiganj Police) के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, "स्थिति शांतिपूर्ण है, और कलियागंज और उसके आसपास कहीं से भी कानून और व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। निषेधाज्ञा लागू होने के कारण बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।"