New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/12/26/QtKd0Z3b0e7kcRA4ib7x.jpg)
Kunal Ghosh
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : इस बार कुणाल घोष ने नंदीग्राम में तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या को लेकर संदेश दिया।
#WATCH | Kolkata, West Bengal | TMC leader Kunal Ghosh says, "One of our TMC workers was murdered in Nandigram and the allegation is against the BJP... BJP is continuously attacking TMC workers. A section of police in Nandigram PS - we think their role is not appropriate. We are… pic.twitter.com/cXUygkIZL4
— ANI (@ANI) December 26, 2024
उन्होंने कहा, "नंदीग्राम में हमारे एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई और आरोप भाजपा पर है। भाजपा लगातार तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमला कर रही है। हमें लगता है कि नंदीग्राम थाने का पुलिस अपनी भूमिका ठीक से नहीं निभा रहा है। हम इसका विरोध कर रहे हैं। जो भी दोषी हैं उन्हें गिरफ्तार करना होगा।"