Crime News : अनुब्रत का हालत गंभीर, जेल का खाना नहीं हो रहा हजम

अनुब्रत मंडल के शरीर में कई समस्याएं हैं, साथ ही चलने में भी असमर्थ है। हार्ट में 72 से 75 फीसदी तक ब्लॉकेज (Heart Blockage) आ चुका है और लीवर भी खराब है। शुगर इतनी ज्यादा है कि वह 2 गुना इंसुलिन ले रहा है।

author-image
Jagganath Mondal
17 May 2023
Crime News : अनुब्रत का हालत गंभीर, जेल का खाना नहीं हो रहा हजम

Jail food is not being digested and condition is serious

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : अनुब्रत मंडल को हजम नहीं हो रहा है जेल (Tihar Jail) का खाना। अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) को सीने में दर्द और सांस लेने में कठिनाई के कारण फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें दिल्ली के जी बी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें पहले भी 2 बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। सूत्रों के मुताबिक अनुब्रत मंडल के शरीर में कई समस्याएं हैं, साथ ही चलने में भी असमर्थ है। हार्ट में 72 से 75 फीसदी तक ब्लॉकेज (Heart Blockage) आ चुका है और लीवर भी खराब है। शुगर इतनी ज्यादा है कि वह 2 गुना इंसुलिन ले रहा है। जरा सी दाल-कढ़ी से डेढ़ रोटी खिलाने से वह कमजोर हो गया है।