ISSF World Championships : भारतीय खेमे को कर दिया खुश, दूसरे स्थान पर चल रहा है भारत

आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप (ISSF World Championships) की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक (gold medal) जीतकर भारतीय खेमे को खुश कर दिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
ISSF World Championships

won the gold medal in the 10m air pistol mixed team event at the ISSF World Championships

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : शुक्रवार को तेलंगाना के निशानेबाज (Shooters) ईशा सिंह और फरीदाबाद के शिवा नरवाल ने आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप (ISSF World Championships) की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक (gold medal) जीतकर भारतीय खेमे को खुश कर दिया। सूत्रों के मुताबिक इस भारतीय जोड़ी ने स्पर्धा के फाइनल में तुर्किये की इलायडा तरहान और यूसुफ डिकेच की जोड़ी को 16-10 से पराजित कर देश के पदकों की संख्या दो कर दी। भारत इस समय एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर (Shooting) तालिका में दूसरे स्थान पर चल रहा है जबकि चीन पांच स्वर्ण और दो कांस्य पदक से शीर्ष पर काबिज है। Sports