टीएमसी से सस्पेंड , क्या नई पार्टी की करेंगे एलान ?

कोलकाता के मेयर और टीएमसी के नेता फिरहाद हकीम ने निलंबन की जानकारी देते हुए कहा, "हमने गौर किया कि मुर्शिदाबाद से आने वाले हमारे एक विधायक ने एलान किया है कि वे बाबरी मस्जिद बनाएंगे। आखिर अचानक बाबरी मस्जिद क्यों?

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Humayun Kabir suspended from TMC

Humayun Kabir suspended from TMC

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में छह दिसंबर को बाबरी जैसी मस्जिद की नींव रखने की आयोजन का एलान करने वाले हुमायूं कबीर को टीएमसी पार्टी ने निलंबित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार अपने निलंबन को लेकर विधायक हुमायूं ने भी टीएमसी को आड़े हाथों लिया और कहा है कि मैं कल ही पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा। साथ ही उन्होंने कहा अगर जरूरत पड़ी तो 22 दिसंबर को मैं नई पार्टी का एलान करुंगा। 

कोलकाता के मेयर और टीएमसी के नेता फिरहाद हकीम ने हुमायूं कबीर के निलंबन की जानकारी देते हुए कहा, "हमने गौर किया कि मुर्शिदाबाद से आने वाले हमारे एक विधायक ने एलान किया है कि वे बाबरी मस्जिद बनाएंगे। आखिर अचानक बाबरी मस्जिद क्यों? हमने उन्हें पहले ही चेतावनी दी थी। हमारी पार्टी के फैसले के मुताबिक, हम हुमायूं कबीर को निलंबित कर रहे हैं।"