/anm-hindi/media/media_files/p1yk1xoa8lcU1edE3QIU.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के संदेशखली में ईडी की एक टीम पर हमला पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने घटना पर चिंता जताई है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, 'यह एक भयावह घटना है। यह चिंताजनक और निंदनीय है। लोकतंत्र में बर्बरता को रोकना सरकार का कर्तव्य है। यदि कोई सरकार अपने मूल कर्तव्य में असफल रहती है, तो भारत का संविधान अपना काम करेगा। मैं उचित कार्रवाई के लिए अपने सभी संवैधानिक विकल्प सुरक्षित रखता हूं। इस चुनाव पूर्व हिंसा का जल्द अंत होना चाहिए और यह उस अंत की शुरुआत है।' ईडी की एक टीम पर तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां के समर्थकों ने हमला बोल दिया। इस दौरान बदमाशों ने उनके वाहनों में भी तोड़फोड़ की।
West Bengal Governor CV Ananda Bose says, "It is a ghastly incident. It is alarming and deplorable. It is the duty of a civilised government to stop barbarism and vandalism in a democracy. If a govt fails in its basic duty, then the Constitution of India will take its course. I… pic.twitter.com/CH7Q12Qx7R
— ANI (@ANI) January 5, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)