Fraud in Recruitment : राज्य मंत्री की पुत्री की नियुक्ति में धांधली, बबीता की नौकरी अनामिका को !

अनामिका ने कहा कि वह इस दिन का काफी समय से इंतजार कर रही थीं। उनके शब्दों में, "यह शायद मेरे जीवन का सबसे खुशी का दिन है। मुझे यह खबर सबसे पहले मीडिया से मिली। बहुत खुश। नौकरी तलाशने वालों के लिए नौकरी पाने से बेहतर कोई खबर नहीं होती।''

author-image
Jagganath Mondal
16 May 2023
Fraud in Recruitment : राज्य मंत्री की पुत्री की नियुक्ति में धांधली, बबीता की नौकरी अनामिका को !

Fraud in recruitment

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : राज्य (West Bengal) के शिक्षा मंत्री (state education minister) परेश अधिकारी की पुत्री अंकिता की नियुक्ति में धांधली के आरोपों पर उनका नौकरी (JOB) रद्द करने का आदेश दिया है न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय साथ ही उनका वेतन भी कोर्ट को लौटाना है। उस वेतन का पूरा पैसा बबीता को मिला। लेकिन अनामिका विश्वास राय के मामले के बाद बबिता की नियुक्ति में प्रक्रियागत खामी नजर आने लगी है क्युकि अनामिका को वास्तव में बबीता से 2 अंक अधिक मिले हैं। जज ने उस केस के फैसले में बबीता की नौकरी भी रद्द कर दी और उसकी नौकरी अनामिका को  मिल रही है। साथ ही मंत्री परेश की बेटी से मिले पैसे भी अनामिका को सौंपे जाएंगे। 

सूत्रों के मुताबिक अनामिका ने कहा कि वह इस दिन का काफी समय से इंतजार कर रही थीं। उनके शब्दों में, "यह शायद मेरे जीवन का सबसे खुशी का दिन है। मुझे यह खबर सबसे पहले मीडिया से मिली। बहुत खुश। नौकरी तलाशने वालों के लिए नौकरी पाने से बेहतर कोई खबर नहीं होती।''