/anm-hindi/media/media_files/2025/08/29/fake-ips-2025-08-29-13-09-22.jpg)
Fake IPS
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल निवासी सुप्रियो मुखर्जी खुद को आईपीएस बताकर एडीजी रैंक का हुलिया बनाकर घूम रहा था। आरोपी नीली बत्ती लगी गाड़ी में पुलिस वर्दी पहनकर धौलपुर समेत विभिन्न जगहों पर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर धौंस जमाता था। धौलपुर पुलिस को मुखर्जी की गतिविधियों पर शक था। जांच में पता चला कि वह असली आईपीएस नहीं है। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसे धर दबोचा। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क की जांच की जा रही है।
ये जो हाथ बांधे, अनुशासन की मुद्रा में पुलिस अधिकारी खड़े हैं इनको धौलपुर पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है.
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) August 27, 2025
वजह ये कि ये निकले फर्जी पुलिस अधिकारी, बताओ जिले में एक आदमी थ्री स्टार की नीली बत्ती की गाड़ी लिए घूम रहा है और टोल टैक्स और चेक पोस्ट पर फुल भौकाल जमा रहा था.
आरोपी का… pic.twitter.com/YoyaKGGjxQ
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)