/anm-hindi/media/media_files/2025/03/25/xt1nPO2NjTYmHRcoWjS2.jpg)
Storm in TMC due to empty seats
चंदन राम,एएनएम न्यूज़: बजट सत्र के अंतिम दिन 100 से भी अधिक विधायकों की अनुपस्थिति से दल में घमासान मच गया। अनुपस्थित विधायकों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि मुख्य सचेतक निर्मल घोष से अनुपस्थित विधायकों की पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। सामान्यतः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सदन में रहती हैं लेकिन उनकी अनुपस्थिति में इतनी ज्यादा संख्या में विधायकों का सभा में शमिल न होना, बड़ा प्रश्न खड़ा करता है। इस घटना से खुद ममता बनर्जी परेशान हैं। एक वरिष्ठ TMC विधायक ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि हमारे पास 200 से ज्यादा विधायक हैं, फिर भी पार्टी के व्हिप के बावजूद सिर्फ 59 विधायक विधानसभा में थे! सौभाग्य से बीजेपी वॉकआउट कर गई, नहीं तो अगर वे वित्त विधेयक पर वोटिंग की मांग करते, तो हम हार सकते थे। स्पीकर विमान बनर्जी ने विधायकों और कई कैबिनेट मंत्रियों की अनुपस्थिति को लेकर भारी नाराज़गी जताई। टीएमसी के वरिष्ठ नेता इसके कड़े विरोध में हैं और इसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)