/anm-hindi/media/media_files/2025/04/13/gRRQPblocLHMyJYAWhGG.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुर्शिदाबाद में सांप्रदायिक हिंसा के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि मुर्शिदाबाद में शुरुआती तौर पर 300 बीएसएफ जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही राज्य सरकार के अनुरोध पर पांच अतिरिक्त कंपनियां भी तैनात की गई हैं। इसके साथ ही केंद्रीय गृह सचिव ने राज्य प्रशासन को अन्य संवेदनशील जिलों पर कड़ी नजर रखने और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाने की सलाह दी है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और जरूरत पड़ने पर राज्य को हर संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी।
In view of the communal violence reported in Murshidabad district in West Bengal, Union Home Secretary Govind Mohan held a video conference with Chief Secretary and DGP of West Bengal today. The DGP, West Bengal, briefed that the situation was tense but under control and was… pic.twitter.com/lM7txdjbZX
— ANI (@ANI) April 12, 2025