West Bengal News : नुसरत के बाद एक और अभिनेत्री को ईडी का समन

केंद्रीय एजेंसी के सीजीओ कंपलेक्स कार्यालय में 12 सितंबर को सुबह 11:00 तक कोलकाता के साल्ट लेक में उपस्थित होने के लिए कहा गया है उसी दिन नुसरत जहां और कंपनी के एक अन्य निदेशक राकेश सिंह को भी बुलाया गया है।

author-image
Jagganath Mondal
07 Sep 2023
ED Summons 07092023

Actress RUplekha Mitra

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : फ्लैट बेचने (Sell Flat) के नाम पर धोखाधड़ी मामले में एक और अभिनेत्री रूपलेखा मित्रा (Ruplekha Mitra) को ईडी ने समन (Summons) भेजा है। खबरों की माने तो इस कंपनी की डायरेक्टर बंगला अभिनेत्री नुसरत जाहां भी थी, जिसके खिलाफ करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया जा रहा है।

केंद्रीय एजेंसी (ED) के सीजीओ कंपलेक्स कार्यालय में 12 सितंबर को सुबह 11:00 तक कोलकाता के साल्ट लेक में उपस्थित होने के लिए कहा गया है उसी दिन नुसरत जहां और कंपनी के एक अन्य निदेशक राकेश सिंह को भी बुलाया गया है।