New Update
/anm-hindi/media/media_files/yBiNYeBb7rxri3Xk40ap.jpg)
ED summoned
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: इस बार एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गईं है। ईडी (ED) ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले (Primary teacher recruitment corruption case) में युवा तृणमूल (TMC) के प्रदेश अध्यक्ष सयानी घोष (Sayani Ghosh) को तलब (summoned) किया है। सूत्रों की माने तो सयानी घोष को मंगलवार शाम को नोटिस भेजा गया है। उन्हें अगले शुक्रवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पेश होने के लिए कहा गया है। कुंतल घोष की गिरफ्तारी के बाद वित्तीय मामलों की जांच के दौरान सयानी घोष का नाम सामने आया था। यहां तक ​​कि प्रॉपर्टी की बिक्री में भी उनका नाम आया है। ईडी इन वित्तीय लेनदेन और संपत्ति खरीद को सामने रखकर सयानी घोष से पूछताछ करना चाहती है। पता चला है कि उनसे कई दस्तावेज भी मांगे गये हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)