Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/4r4DhPHmWKyImddroFC5.jpg)
ED again sends notice to actress Rituparna Sengupta
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता को ईडी ने फिर भेजा नोटिस। अभिनेत्री को 19 जून को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। इससे पहले ईडी ने रितुपर्णा सेनगुप्ता को भी समन भेजा था। इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया कि वह विदेश में हैं, उन्हें 6 जून के बाद पेश होने का वक्त दिया जाए। सूत्रों के मुताबिक, ईडी राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में वित्तीय लेनदेन की जानकारी के लिए अभिनेत्री से पूछताछ करना चाहती है।